
मोनू भारती मऊ रिपोर्टर
मऊ। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना व प्रभारी निरीक्षक श्री कमलकांत वर्मा के निर्देशन में थाना मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। थाना क्षेत्र में गुम हुई करीब 13,000 रुपये मूल्य की वीवो कंपनी की मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से ट्रैक कर बरामद कर लिया गया।
यह कार्य थाना हाजा के सीसीटीएनएस/साइबर टीम की सजगता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। टीम में कांस्टेबल संजय गुप्ता, आरक्षी लवकुश, कांस्टेबल शौर्य श्रीवास्तव व महिला आरक्षी प्रिया सिंह शामिल रहे, जिन्होंने तकनीकी माध्यमों से गुमशुदा मोबाइल को ट्रैक किया।
गुमशुदगी की सूचना थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के निवासी रवि चौहान पुत्र चन्द्रभान चौहान द्वारा दी गई थी, जिनका मोबाइल टड़वा चौबेपुर क्षेत्र में गुम हो गया था। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।
बरामद मोबाइल को विधिवत प्रक्रिया के तहत आवेदक रवि चौहान को सुपुर्द किया गया। मोबाइल वापस मिलने पर आवेदक ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और इस कार्य की सराहना की।
निष्कर्षतः, यह सफलता पुलिस विभाग की तकनीकी दक्षता, तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचायक है। इससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।