spot_img

छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी के फरमान से माशिस उद्वेलित, 31 जुलाई को धरना प्रदर्शन की चेतावनी

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे गुट) के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर 31 जुलाई 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता समेत कई लंबित मांगों को लेकर किया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा लागू किया गया ऑनलाइन हाजिरी का आदेश शिक्षकों एवं शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसे संघ ने ‘तुगलकी फरमान’ करार देते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने, NPS खातों को अद्यतन करने तथा माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को पुनः लागू करने जैसी प्रमुख मांगों को भी धरने के माध्यम से उठाने की बात कही।

धरने को सफल बनाने हेतु जिला अध्यक्ष अवनीश सिंह, मंडलीय मंत्री, जिला मंत्री विनीत प्रताप राय, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ मिश्र, राजेंद्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गिरि ने जनपद के कई विद्यालयों का सघन दौरा किया। उन्होंने शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क कर धरने में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की।

संघ का कहना है कि यदि शासन ने शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। शिक्षकों में इस मुद्दे को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page