
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सद्धोपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को अराजकतत्वों द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के तीन कमरों के दरवाजों के साथ-साथ टाइल्स और लोहे की रेलिंग को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इतना ही नहीं, ट्रैक्टर के हल द्वारा विद्यालय की लगभग 50 फीट लंबी दीवार को रगड़कर करीब 4 इंच तक उसका प्लास्टर व ईंट घिसने का प्रयास किया गया, जिससे विद्यालय भवन को गंभीर क्षति पहुंची है। वर्तमान समय में यह विद्यालय देवसीपुर प्राथमिक विद्यालय में मर्ज किया जा चुका है, फिर भी इस प्रकार की तोड़फोड़ से ग्रामवासियों में रोष है।

ग्राम प्रधान देवंती देवी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दो नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी बताया गया कि विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ दिया गया है और वृक्षारोपण के तहत लगाए गए लोहे के एंगल तक उखाड़ फेंके गए हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ओ.पी. तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “प्राथमिक विद्यालय सद्धोपुर में अराजकतत्वों द्वारा जो तोड़फोड़ की गई है, वह निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।”
यह घटना न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्र पर भी आघात है। क्षेत्रीय प्रशासन से दोषियों पर शीघ्र व कठोर कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।