spot_img

श्रावण की भक्ति में डूबा सिद्धेश्वर महादेव धाम, अखंड रामायण पाठ से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

सद्धोपुर, मुहम्मदाबाद गोहना। श्रावण मास की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर सद्धोपुर गांव स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर महादेव आगरी धाम भक्ति और श्रद्धा के रंग में पूरी तरह रंग गया। सोमवार की सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया और मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया।

भोर की पहली किरण के साथ ही मंदिर को गंगाजल से शुद्ध कर रुद्राभिषेक की शुरुआत की गई। धूप, पुष्प और मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धा का एक अद्भुत दृश्य उपस्थित हुआ। इसी शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन आरंभ किया, जिसकी भक्तिमयी गूंज से सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

बारिश की आशंका को देखते हुए आयोजकों द्वारा वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई, जिससे रामायण पाठ अविराम रूप से संपन्न होता रहा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और रोशनी से सजाया गया था, जो रात होते-होते एक दिव्य दृश्य में परिवर्तित हो गया।

इस आयोजन की विशेषता यह रही कि श्रद्धालु केवल दर्शक नहीं, बल्कि हर सेवा कार्य में सहभागी बने। किसी ने सजावट की जिम्मेदारी संभाली, तो कोई भजन और पाठ में लीन दिखा। यह आयोजन जन-आस्था का जीवंत उत्सव बन गया।

मंगलवार को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति के बाद भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रामजनम सिंह, राजकुमारी देवी, सुशील सिंह, बलबीर सिंह, ओंकार सिंह, अविनाश सिंह, विक्की सिंह, नवनीत सिंह, महेंद्र सिंह, मार्कण्डेय पाण्डेय एवं रामकृत राजभर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनकर क्षेत्र में भक्ति की एक नई लहर ले आया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page