
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ। आज दिनांक 08 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने थाना मधुबन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में मौजूद त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों को समय पर अद्यतन करते हुए नियमित रूप से संधारित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने विशेष रूप से गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व हिस्ट्रीशीटर मामलों में त्वरित कार्यवाही करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए लंबित मामलों में देरी न हो और हर कार्रवाई पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से की जाए।