spot_img

मुहम्मदाबाद गोहना में महावृक्षारोपण अभियान जोरों पर, ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर हो रहा पौधारोपण

spot_img

संवाददाता वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के अंतर्गत आगामी 9 जुलाई को आयोजित महावृक्षारोपण अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पौधारोपण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस महाअभियान के लिए ग्राम पंचायतों में नर्सरीवार रोस्टर के अनुसार पौधों का उठान आरंभ हो गया है और इसे युद्ध स्तर पर अंजाम दिया जा रहा है।

पौधारोपण के प्रमुख बिंदु:

1. पौधों का उठान:
प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधों का नर्सरी से उठान किया जा रहा है। सभी सेक्टरों में अलग-अलग सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

2. नोडल अधिकारियों की भूमिका:
हर ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ही पौधों का उठान किया जा रहा है। नर्सरी से पौध उठान करने वाले अधिकारी को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

3. रिपोर्टिंग व्यवस्था:
हर ग्राम पंचायत में पौधों के उठान की पूरी जानकारी एक पंजी (रजिस्टर) में दर्ज की जा रही है। साथ ही जिन पौधों का उठान अभी नहीं हुआ है, उन्हें भविष्य की तिथि के अनुसार रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है।

महावृक्षारोपण अभियान की व्यापकता:

विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के 83 ग्राम पंचायतों में कुल 1,40,000 पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह वृक्षारोपण एक सप्ताह के भीतर संपन्न किया जाएगा। शनिवार को नोडल अधिकारी आदित्य सिंह, संतोष कुमार मिश्र और रविकांत यादव की उपस्थिति में महतावपुर, करजौली और बरहदपुर नर्सरी से विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए पौधों का उठान कराया गया।

कार्यक्रम अधिकारी की जानकारी:

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पहले ही गड्ढों की खुदाई पूरी कर ली गई है। सभी पंचायतों को पहले से पौधारोपण की तिथि तय कर सूचित किया जा चुका है। इस अभियान में समाज के हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश समाज को मिले।

इस महाअभियान के तहत न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि ग्रामीणों को भी पौधों की महत्ता और पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page