spot_img

प्रत्येक गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित – गजेन्द्र प्रताप सिंह

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

इमिलिया चट्टी (मीरजापुर), शुक्रवार को राजगढ़ ब्लॉक के बभनी गांव स्थित पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह रहे। चौपाल में उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही किया जाएगा। सरकार की विभिन्न योजनाएं गरीबों तक पहुंचाने के लिए यह पहल की जा रही है।

गजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार गरीबों, किसानों, वृद्धों, महिलाओं व दिव्यांगों के कल्याण हेतु कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।

उन्होंने चौपाल के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो चौपाल में मौजूद अधिकारी उसकी समस्या का समाधान तुरंत करेंगे। यह चौपाल गांव के लोगों को सीधा लाभ देने का माध्यम है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव की समस्याओं का समाधान गांव में ही करें और विकास कार्यों को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुंअर आनंद सिंह, अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह टोपी, ADO ISB जैनेन्द्र कुमार राव, ग्राम पंचायत सचिव रजनीश कुमार, ADO समाज कल्याण राकेश कुमार यादव सहित कई अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page