spot_img

राजगढ़ में “स्कूल चलो अभियान” की रैली निकली, विधायक ने की अभिभावकों से अपील

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर। शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय डढ़िया, विकासखंड राजगढ़, विधानसभा मड़िहान में “स्कूल चलो अभियान” के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद उन्होंने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में बच्चों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और शिक्षा का संदेश घर-घर तक पहुंचाया।

इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा स्कूल जाए, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अब गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जा रही है। प्रशिक्षित अध्यापक, बेहतर भवन, स्मार्ट क्लास, पुस्तकें, वर्दी, मिड डे मील जैसी सुविधाएं बच्चों को मिल रही हैं। सभी विद्यालयों का कायाकल्प कर उन्हें आकर्षक और बच्चों के अनुकूल बनाया जा रहा है।

कार्यक्रम के उपरांत विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव, प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अशोक कुमार मौर्य, एआरपी कल्लूराम यादव, राम ललित सिंह, राजकुमार सिंह, अध्यापिका किरन सिंह, प्रियंका सिंह, बबीता सिंह, विजयलक्ष्मी, थानाध्यक्ष राजगढ़ सहित बड़ी संख्या में अध्यापक, अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, और बच्चों तथा अभिभावकों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा देखने को मिली।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page