spot_img

पटीहटा में इंटरलॉकिंग कार्य का हुआ उद्घाटन, ग्रामवासियों ने जताया आभार

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

इमिलिया चट्टी, मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ के ग्राम सभा पटीहटा में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग कार्य का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फीता काटकर कार्य का उद्घाटन किया और ग्रामीणों को इस विकास कार्य की सौगात दी।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो। क्षेत्र पंचायत निधि का उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, नालियों, पेयजल व स्वच्छता जैसे कार्यों को बढ़ावा देना है। इंटरलॉकिंग सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और बारिश के समय कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि आशीष पटेल, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह टोपी, अहरौरा मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ छल्लू सिंह, सेक्टर संयोजक वीरेंद्र सिंह, भाजपा बूथ अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्र पंचायत सदस्य शारदा देवी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने इस विकास कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और आगे भी इसी तरह के कार्यों की अपेक्षा की। कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और लोगों में उत्साह देखने को मिला।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page