spot_img

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन

spot_img

संवाददाता रामकुमार सिंह

मीरजापुर, रविवार – विकास खंड राजगढ़ एवं विधानसभा मड़िहान के सभागार में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक श्री रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनके अद्वितीय विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान और एक निशान के सिद्धांत के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री महिला मोर्चा संध्या सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, महामंत्री सहेंद्र मौर्य, सुजीत केसरी, रामबली सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके संघर्षों को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना और देशहित में सकारात्मक योगदान हेतु प्रेरित करना रहा।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

आर्य समाज में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ के आर्य समाज परिसर...

अदलहाट (मीरजापुर): देशी ढाबा एवं रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, शुद्धता और सस्ते नाश्ते की अनूठी पहल

संवाददाता रामकुमार सिंह मीरजापुर जनपद के अदलहाट क्षेत्र में...

You cannot copy content of this page