
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर: उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री और अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल ने मंगलवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण 2.0 अभियान के तहत पटेहरा विकासखंड के ग्राम बहुती में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव तथा नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, और राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डॉ. एस.पी. पटेल सहित कई जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों को पौधे वितरित किए गए तथा लोगों से अपील की गई कि वे कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित हो सके।
इस वृक्षारोपण समारोह में अपना दल (एस) के कई पदाधिकारी जैसे –
महेश कोल (क्षेत्रीय अध्यक्ष), अनिल सिंह पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष), दुखरन पटेल (प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच), दुर्गेश पटेल (आईटी मंच), रामवृक्ष बिंद (प्रदेश सचिव), मुन्नर पटेल (बौद्धिक मंच), धनंजय सिंह, संजय उपाध्याय, राजेंद्र पाठक, संतोष विश्वकर्मा, राजेश मौर्य, वरुण पटेल, अखिलेश बिंद, गौरव पटेल, हर्षित पटेल, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं बल्कि पर्यावरणीय चेतना का विस्तार और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराना रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने इस महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।