
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर,
बृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) संतोष कुमार श्रीवास्तव अपने अधिकारियों की टीम के साथ भुड़कुड़ा गांव स्थित ऐतिहासिक पोखरे पर पहुंचे। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया और पोखरे के भीटे के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों की शुरुआत की।
इस दौरान डीपीआरओ ने पोखरे की खुदाई, जनसहयोग से बने अशोक स्तम्भ, बलुई पत्थर से निर्मित घाट व शिलालेख, मंदिर, पंचायत भवन, प्राइमरी पाठशाला, सामुदायिक शौचालय और उत्सव भवन को एक ही स्थान पर मौजूद देख अत्यंत प्रसन्नता जताई। उन्होंने इस स्थल को आदर्श रूप देने की प्रतिबद्धता जताई।
घोषणाएं और निर्देश:
- ₹5 लाख की लागत से ई-लाइब्रेरी की स्थापना।
- ₹4 लाख से पंचायत भवन और उत्सव भवन का रिनोवेशन।
- मनरेगा बजट के 40% से वृक्षों की सुरक्षा व्यवस्था।
- वृक्षों की देखरेख हेतु मनरेगा से एक स्थायी कर्मचारी की नियुक्ति।
- पंचम और 15वें वित्त आयोग से प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान।
- पोखरे के चारों ओर पाथवे निर्माण की योजना।
डीपीआरओ ने कहा कि यह स्थल जनकल्याण, शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का आदर्श केंद्र बन सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, एडीओ पंचायत हरिशंकर पांडे, अवर अभियंता दिनेश गिरी, सचिव पंकज वर्मा, पंचायत सहायक लक्षमीना देवी, केयरटेकर चिंता देवी, प्रमोद कुमार सिंह, धीरज कुमार, मनीष सिंह सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और वृक्षारोपण व विकास कार्यों में सहयोग का संकल्प लिया।