
संवाददाता रामकुमार सिंह
मीरजापुर जनपद के चुनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अधवार सेक्टर में समाजवादी पार्टी द्वारा पी.डी.ए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस जन पंचायत का उद्देश्य बूथ स्तर की संगठनात्मक स्थिति की समीक्षा करना और आगामी चुनावों की रणनीति को मजबूती प्रदान करना रहा।
इस अवसर पर चुनार विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने अधवार सेक्टर के विभिन्न बूथों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों एवं नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, विशेषकर पी.डी.ए वर्ग को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने हेतु पार्टी प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह पटेल, महासचिव सद्दाम हुसैन, जिला सचिव विजय सिंह पटेल, सेक्टर प्रभारी रोशन कनौजिया, पिंटू पटेल एवं अन्य बूथ अध्यक्षगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही और आने वाले समय में पार्टी को बूथ स्तर पर और सशक्त करने का संकल्प लिया।
मेंजन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले चुनावों के लिए वह पूरी तैयारी में जुट चुकी है और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रही है।