spot_img

आजमगढ़: बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुई हिंसक झड़प, भाले से हमला, एक युवक की मौत, दो घायल

spot_img

संवाददाता वसीम खान

आजमगढ़। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस झगड़े में एक युवक की भाले से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मृतक की पहचान मनीराम निषाद (38 वर्ष), पुत्र जैतू निषाद के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान था। घायल युवकों की पहचान चंदन कुमार (21 वर्ष) और पुतुल (26 वर्ष), दोनों पुत्र मिसिर के रूप में की गई है। सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मनीराम निषाद की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत बिजली के खंभे पर कटिया कनेक्शन के तार को लेकर हुई थी। मनीराम का अपने पड़ोसियों से इसी को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई। झगड़े के दौरान विपक्षी पक्ष ने भाला निकालकर हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में बिजली के अवैध कनेक्शन को लेकर विवाद सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वांछित हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

Chandauli news चंदौली बड़ा हादसा भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page