spot_img

मऊ जिले में गुलशन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी आनंद चौहान गिरफ्तार

spot_img

वसीम खान, मऊ रिपोर्टर⁩

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में गुलशन यादव हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी आनंद चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गाजीपुर तिराहे से की गई। आनंद चौहान पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।

10 जून को मऊ रेलवे स्टेशन के पास गुलशन यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर आनंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आनंद ने कबूल किया कि उसने वारदात में चाकू और देशी कट्टे का इस्तेमाल किया था।

गिरफ्तार आरोपी आनंद चौहान की उम्र लगभग 21 वर्ष है और वह मऊ के चांदपुर इमीलिया गांव का निवासी है। अब तक इस मामले में कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

मऊ पुलिस ने इस हत्याकांड की गहन जांच और सतत निगरानी के माध्यम से बड़ी सफलता हासिल की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। थाना कोतवाली नगर की टीम और स्वाट टीम की भूमिका इस पूरे अभियान में बेहद सराहनीय रही है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page