
संवाददाता वसीम खान मऊ रिपोर्टर
स्पेशल टास्क फोर्स को नशे के सौदागरों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। मऊ जिले में स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने एक शातिर तस्कर को दबोचते हुए लगभग 12.50 क्विंटल गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुल्तानपुर निवासी जनार्दन पांडेय के रूप में हुई है। इसके पास से 12.50 क्विंटल गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 3.12 करोड़ रुपये है। साथ ही एक ट्रक, 3 मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 22 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है।
जब सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर लखनऊ भेजा जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास छापा मारकर ट्रक को रोका और जनार्दन पाण्डेय को मौके से गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में सेना के ट्रांसफर का दिखावा करने के लिए घरेलू सामानों के ऊपर ऑन ड्यूटी आर्मी का पोस्टर और नकली बिल्टी लगाई गई थी

आरोपी ने बताया कि वह असम से गांजा लाकर यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता था। ट्रक पर सेना का सामान होने का भ्रम पैदा कर पुलिस और चेकिंग एजेंसियों को चकमा देता था। इस काम के लिए उसे हर ट्रिप पर 70,000 रुपये मिलते थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह को बड़ा झटका लगा है।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली मऊ में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।