spot_img

मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था हेतु सख्त निर्देश जारी

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ: आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्किल मोहम्मदाबाद के अंतर्गत थाना मोहम्मदाबाद, थाना चिरैयाकोट तथा थाना रानीपुर के अधिकारियों, विवेचकों एवं समस्त पुलिसकर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस, मजलिस एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि मुहर्रम एक संवेदनशील पर्व होता है, जिसे लेकर पूर्व में भी कुछ स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे में सभी थानों को आवश्यक सतर्कता बरतने और रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जुलूस के मार्गों का पूर्व में सत्यापन किया जाए तथा विवादित स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए। आयोजनकर्ताओं से अनुमति पत्र लेना अनिवार्य किया गया है और जुलूस के समय ध्वनि नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन तथा रूट डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अपराध नियंत्रण के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को क्षेत्रीय अपराधियों, संदिग्ध तत्वों एवं असामाजिक व्यक्तियों का सत्यापन करने तथा उनके गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। यह भी कहा गया कि पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कड़ी नजर रखी जाए, साथ ही आवश्यक होने पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाए।

सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित करें, समुदाय के प्रभावशाली लोगों से संवाद स्थापित करें और आपसी सहयोग से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। सोशल मीडिया की निगरानी को लेकर भी साइबर सेल को सक्रिय किया गया है, ताकि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस का उद्देश्य है कि मुहर्रम जैसे पवित्र पर्व को लोग बिना किसी डर और व्यवधान के संपन्न करें, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page