
संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह
चंदौली: चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। क्षेत्र की शांति व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लतीफशाह बाँध क्षेत्र में पर्यटकों की गतिविधियों पर सख्त रवैया अपनाया है।
प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पर्यटक स्थल पर अनावश्यक रूप से झुंड में एकत्र होकर तेज आवाज में शोरगुल करना, प्रदूषण फैलाना, सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करना तथा तटबंधों के किनारे खतरनाक स्थिति में खड़े होना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 292 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लतीफशाह बाँध क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार पर्यटकों द्वारा गंदगी फैलाने, तेज म्यूजिक बजाने, तथा अशांति फैलाने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं को गंभीरता से लेते हुए चकिया पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि “पर्यटन स्थलों पर जाना और आनंद लेना हर किसी का अधिकार है, लेकिन सार्वजनिक शालीनता और अनुशासन का पालन भी जरूरी है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की टीमें नियमित रूप से क्षेत्र में गश्त करेंगी और नियम तोड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे लतीफशाह बाँध की शांति और सुंदरता बरकरार रहेगी।