
मोनू भारती मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय ब्लॉक के शमशाबाद से मठ गुरादरी धाम के लिए मंगलवार को पूर्वाह्न नौ दिवसीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के आयोजन हेतु एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पीले वस्त्र पहन कर माथे पर जलकलश धारण की हुई अनेक कन्याएं व महिलाएं गुरादरी के पवित्र जलाशय से जल भरकर विभिन्न हिस्सों से होती हुई यज्ञस्थल पर पहुंची। वहां वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जलकलश को यथास्थान रखकर पूजन-अर्चन करवाया गया।
स्वंयभू शिव मंदिर शमशाबाद में संत जगदीशाचार्य महाराज के श्रीमुख से श्रावण मास की शुरुआत से ही रामकथा चल रही है। मंगलवार को नौ दिवासीय श्री रुद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन शुरु हो गया। इसके निमित्त हाथी-घोड़े, झांकी-रथ, ध्वजा-पताके, गाजे-बाजे, शंख-नगाड़े संग जयघोष करती कलश यात्रा निकाली गई। प्रयागराज से आये हुए संत जनार्दनाचार्य महाराज ने सहयोगियों संग मिलकर कलश यात्रा का वरुण पूजन करवाया। यह कलश यात्रा शमशाबाद, दरौरा, गद्दोपुर, करहां, रसूलपुर होते हुए चाकजाफ़री गांव के मठ गुरादरी धाम पहुंचे।
इस दौरान दयाशंकर तोमर, विद्यासागर, इंद्रदेव सिंह, रामनरायन, दिनेश सरोज, किंशू सिंह, बाबूलाल, हरिवंश, शैलेश कुमार, कौशिल्या देवी, सुक्खू, रुदल, रामकृत शर्मा, आरती शर्मा, हेमा सिंह, शशिकला, गीता देवी, पप्पू कश्यप समेत सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
