
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
यूपी यूथ प्रोजेक्ट के मेंटर धनंजय राय ने युवाओं को गांव,ग्राम सभा ,
ग्रामपंचायत एवं संवैधानिक मूल्य पर किया जागरूक।
(मऊ)
करहाँ :विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना की ग्राम पंचायत बंदीघाट में स्थित एक विद्यालय पर सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सोफीगंज द्वारा 29 जुलाई को ग्राम पंचायत फरीदपुर धर्मा एवं बंदीघाट में गठित युवा मंडल एवं किशोरी मंडल के युवा एवं युवतियों युवा की एक युवा सभा आयोजित की गई जिसमें यूपी यूथ प्रोजेक्ट के मेंटर तथा स्पीड संस्था प्रमुख बलिया के धनंजय राय ने युवाओं को ग्राम , किसे कहते हैं के बारे में बताया तथा गांव सभा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम के जितने मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम अंकित है उनकी बैठक को ग्राम सभा कहते हैं , ग्राम पंचायत का उल्लेख करते उन्होंने कहा कि सभी ग्राम के मतदाताओं एवं निवासियों को मिलाकर ग्राम पंचायत का गठन कर एक संवैधानिक दर्जा दिया गया है, उन्होंने वार्ड मेंबर,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया जिससे युवाओं में काफी उत्साह दिखा युवाओं ने कहा कि इस तरह की जानकारी हमें प्राप्त नहीं थी आगे और भी जानने की उत्सुकता देखी गई। विद्यालय प्रबंधक सुरेश भारद्वाज में भी शिक्षा व्यवस्था तथा पर प्रकाश डाला, संस्था प्रमुख सतीश कुमार पांडेय ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया कि संविधान में दिए गए अधिकारों को आत्मसाथ करने की आवश्यकता है युवा अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं व अपने तथा अपने परिवार में आपसी सामंजस्य स्थापित करने में योगदान दें, सामाजिक कुरीतियों ,अंधविश्वास, भेदभाव मुक्त समाज, सबको समान अधिकार, सभी को समान न्याय विषय पर जागरूक किया गया कार्यक्रम में फैसिलिटेटर शिवम पांडेय ,पंकज पांडेय,कमलकांति सहित लाडली किशोरी संगठन, जय भीम युवा क्लब, युवा शक्ति क्लब, जय मां काली युवा क्लब से , रामानंद, आलोक कुमार, अरविंद ,विवेक, पवन, राहुल, विजय, अंकिता ,सुनैना, अंजलि, नेहा, चांदनी, रिंकी, अनुराधा, आराध्या ,उजाला, राकेश ,विपिन, आदित्य, अवनीश, विकास ,रामानंद, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।