
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
जनपद मऊ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों और एक अज्ञात महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.020 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस टीम गश्त पर थी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गश्त के दौरान बुढ़वलिया क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों के पास से गांजा बरामद हुआ। तत्पश्चात उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां गहन पूछताछ के बाद उनकी पहचान की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है:
- गोपाल यादव पुत्र गोविंद यादव, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना रानीपुर, जनपद मऊ
- संतोष यादव पुत्र विश्वनाथ यादव, निवासी पकड़ी कला, थाना कोपागंज, जनपद मऊ
- एक अज्ञात महिला अभियुक्त, जिसकी पहचान की प्रक्रिया प्रचलित है।
इनके विरुद्ध थाना मुहम्मदाबाद पर मुकदमा संख्या 306/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
- उपनिरीक्षक रजनेश प्रसाद यादव
- उपनिरीक्षक सुनील सिंह
- हेड कांस्टेबल अजयपाल
- कांस्टेबल अनुपम यादव
- महिला कांस्टेबल पुष्पा बोरसिया
- महिला कांस्टेबल किरण कुमारी
इस कार्रवाई में टीम ने अत्यंत सतर्कता और सजगता का परिचय देते हुए पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस सफलता से यह स्पष्ट संदेश गया है कि मऊ पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को दें और इस अभियान में सहयोग करें। यह कार्यवाही नशे के विरुद्ध समाज में जागरूकता और पुलिस की तत्परता का प्रत्यक्ष उदाहरण है।