spot_img

मऊ में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक– यातायात नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ,  सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन के निर्देशन में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी निरीक्षक श्यामशंकर पाण्डेय द्वारा मऊ नगर क्षेत्र के रेलवे परिसर में उपस्थित नेशनल कैडेट कोर (NCC) के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति सजग किया गया।

कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। प्रभारी निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि “जीवन अमूल्य है, इसे व्यर्थ न गंवाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं और दो पहिया वाहन चलाते समय चालक व पीछे बैठे दोनों व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।”

कार्यक्रम के पश्चात यातायात पुलिसकर्मियों व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मऊ नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा पर जाकर आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को पंपलेट्स वितरित किए गए और नियमों के प्रति सजग रहने की अपील की गई।

इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना जागृत करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मऊ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page