
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, जनपद मऊ में साइबर अपराधों पर नियंत्रण और पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य कर रही मऊ पुलिस की साइबर टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए यूपीआई फ्रॉड की शिकार पीड़ित को उसकी 5,000 रुपये की धनराशि वापस कराई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन के पर्यवेक्षण में की गई। शिकायतकर्ता दानिश खां, निवासी मऊ, ने सूचना दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यूपीआई के माध्यम से 5,000 रुपये की ठगी कर ली है।
साइबर सेल की टीम, जिसमें महिला आरक्षी प्रिया सिंह व महिला आरक्षी शालिनी मौर्य सम्मिलित थीं, ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तकनीकी विश्लेषण और बैंक के माध्यम से समन्वय कर फ्रॉड की गई पूरी राशि को पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना मुहम्मदाबाद गोहना के प्रभारी निरीक्षक कमलकांत वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे के निर्देशन में किया गया।
मऊ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि साइबर अपराधों के विरुद्ध जनपद पुलिस सतर्क और संवेदनशील है। इस तरह की तत्परता से आम जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
साइबर टीम द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि कभी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल या लिंक पर विश्वास न करें तथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।