spot_img

मऊ पुलिस की बड़ी सफलता: डॉलर के नाम पर ठगी करने वाला अंतरप्रांतीय गिरोह गिरफ्तार– 08 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, फर्जी डॉलर व मोबाइल समेत भारी सामग्री बरामद

spot_img

राजीव रंजन सिंह, मऊ रिपोर्टर

मऊ, जनपद मऊ पुलिस ने अंतरप्रांतीय स्तर पर डॉलर के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 08 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेप्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तारी रात्रि 2:25 बजे कोतवाली नगर क्षेत्र के कृष्णा होटल पुलिस चौकी सारहू के पास से की गई, जब गिरोह किसी बड़ी ठगी की फिराक में था। पकड़े गए अभियुक्त उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जनपदों के निवासी हैं, जो फर्जी सिम और आईडी से लोगों को असली डॉलर दिखाकर भारी मात्रा में नकली कागज ठगने की योजना पर काम करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. साहिल खान (गाजियाबाद)
  2. अफजाल अल्बी (गाजियाबाद)
  3. विश्नोम मल्लाह (आगरा/गाजियाबाद)
  4. फिरोज (गाजियाबाद)
  5. नीरज मल्लाह (आगरा/गाजियाबाद)
  6. अमन अंसारी (बक्सर, बिहार)
  7. मो. परवेज (बिनौली, बागपत)
  8. अफजल (सम्भल)

बरामदगी:

  • 20 डॉलर के 12 नोट और 1 डॉलर के 50 नोट
  • 08 कीपैड मोबाइल
  • 04 डायरी, हिसाब-किताब से संबंधित
  • साबुन व कागज से भरी दो गड्डी, कपड़े में लिपटी हुई (फर्जी डॉलर दिखाने का सामान)
  • फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • 05 मोबाइल बैटरी, 04 चार्जर, आधार व पैन कार्ड की नकली प्रतियां

अपराध का तरीका:

गिरोह का काम करने का तरीका बेहद शातिर था। यह लोग पहले असली डॉलर दिखाकर व्यक्ति को विश्वास में लेते थे। फिर कागज की गड्डी में ऊपर-नीचे असली डॉलर लगाकर उसे कपड़े में कसकर बांध देते थे। पीड़ित से मोटी रकम लेकर फरार हो जाते थे।

पंजीकृत मुकदमा:

  • मु.अ.सं. 260/2025, धारा 318(4)/319(2)/336(2)/338/340(2) बीएनएस, थाना कोतवाली नगर मऊ

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह
  • उ.नि. नूर आलम
  • का. अमरेश सिंह, विजय कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव
  • हे.का. रितेश राय, का. मुकेश कुमार गौड़

यह कार्रवाई मऊ पुलिस की सक्रियता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, जिससे अंतरप्रांतीय ठगों का एक बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हुआ है। जनता से अपील है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यवहार की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page