spot_img

विद्यालय के मरम्मत कार्य में व्यापार मंडल और गुरुजनों का सहयोग

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ के श्री चंडी दास आदर्श प्राथमिक पाठशाला में मरम्मत एवं निर्माण कार्य जारी है। इस कार्य में विद्यालय के पांच रूम के फर्श की मरम्मत, किचन में जंगला और करकट की व्यवस्था, तथा विद्यालय में पांच कुर्सियों का योगदान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में और स्थानीय गुरुजनों के सहयोग से किया गया है। कुल मिलाकर इस कार्य के लिए ₹62,300 की राशि एकत्र की गई है।

इस निर्माण कार्य में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने ₹3100, सभासद राजकुमार गुप्त ने ₹3000, श्री शिव मंदिर श्री रामघाट ट्रस्ट तमसा नदी के किनारे ने ₹3100, और श्री शिव मंदिर सेवा समिति शहीद चौक रोडवेज ने भी ₹3100 का योगदान किया है।

साथ ही समाजसेवी नागरिकों ने भी अपनी दान राशि दी है। अनमोल साहू ने ₹1500, कपिल देव गुप्ता ने ₹1500, विनोद कुमार भारती ने ₹1500, मोनू भारती (पत्रकार) ने ₹1500 और बाबूलाल मरांडी ने ₹1500 का योगदान किया है।

विद्यालय के गुरुजनों ने भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती विद्या कुमारी ने ₹11,000, श्रीमती किरण लता ने ₹11,000, श्रीमती उषा देवी ने ₹11,000 और श्रीमती उर्मिला देवी ने ₹11,000 का योगदान दिया।

इस प्रकार कुल मिलाकर ₹62,300 की राशि एकत्र की गई है, जिसके माध्यम से विद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है। यह एक सकारात्मक पहल है, जो बच्चों के लिए एक बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करने में सहायक होगी। सभी दानदाताओं और सहयोगियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया जाता है

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दिव्यांग अनिल पाल को भेंट की ट्राईसाइकिल, समाज सेवा की मिसाल पेश की

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बबुरी,भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी...

ई-लाटरी के माध्यम से कुल 40 कृषकों का किया गया चयन

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दर्शन पोर्टल 2.0 पर लक्ष्य...

नाले में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मोनू भारती मऊ रिपोर्टर दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर...

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा साइबर क्राइम थाना व चुनाव सेल का औचक निरीक्षण

वसीम खान मऊ रिपोर्टर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन...

You cannot copy content of this page