spot_img

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में 2027 चुनाव की तैयारी पर हुआ मंथन

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधानसभा कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री राजेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं और केंद्र की भाजपा सरकार इन पर रोक लगाने में विफल रही है। जाति, धर्म और वर्ग के नाम पर हो रही हिंसा, हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसी घटनाएं आज आम हो चुकी हैं, जिससे देश में अराजकता का माहौल बना है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को न्याय दिला सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जुट जाएं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष आमान अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार का “सबका साथ, सबका विकास” केवल एक दिखावा बनकर रह गया है। अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार चरम पर है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई PDA नीति के तहत सभी वर्गों को न्याय और समानता दिलाने का संकल्प लिया गया है।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामू प्रसाद यादव, जय हिन्द यादव, मिठू राजभर, राम प्रकाश यादव, राम प्रताप यादव, अजीत यादव, डॉ. सोचन भारती, दिनेश रावत, हरेंद्र सरोज, रामदरश, अवधेश यादव, रामशब्द यादव, अशोक मास्टर, राजकुमार एडवोकेट, कमर अहमद, करम चंद, लक्ष्मी राम, कवि राजेश कुमार, दुर्वासा यादव, बृजेश यादव, अग्नू यादव, खर्चू यादव, दुर्गेश यादव, रामानंद यादव, बेचन यादव, लक्षीराम यादव, तारकेश्वर यादव, सत्यानंद पाल, रामजीवन गोंड, सुनील कुमार, रामानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page