
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ – घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय ने हाल ही में सईदी रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और सईदी मार्ग की जर्जर स्थिति के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार व लापरवाही पर नाराजगी जताई और इस संबंध में रेल मंत्री को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
सांसद राजीव राय ने रेलवे और नगर पालिका के बीच चल रहे टकराव को समाप्त करने की पहल करते हुए कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता। उन्होंने डीआरएम को भी पत्र लिखकर इस प्रकरण में हीला-हवाली करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रेल मंत्री ने घोसी सांसद को आश्वासन दिया कि स