
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) – साइबर ठगों ने अब लोगों को डराकर ठगने का नया तरीका अपनाया है। चकवारा गांव निवासी पवन कुमार यादव से एक फर्जी कॉल कर ₹9,000 की ठगी कर ली गई। कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि उनके भाई को गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, और अगर तुरंत पैसे नहीं भेजे गए तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।
घबराए पवन ने बिना जांच-पड़ताल किए UPI के माध्यम से ₹9,000 ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की।
शिकायत मिलते ही थाना मुहम्मदाबाद गोहना की साइबर टीम सक्रिय हो गई। महिला आरक्षी प्रिया सिंह और शालिनी मौर्य की तत्परता से कार्रवाई की गई और पूरी ₹9,000 की राशि पीड़ित के खाते में वापस कर दी गई।
इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि समय पर की गई शिकायत और पुलिस की सतर्कता से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात कॉल से सावधान रहें, विशेषकर जब कॉलर डराने या धमकाने की भाषा का प्रयोग करे। ऐसे मामलों में तत्काल साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में सूचना दें। इसके अलावा किसी अज्ञात नंबर से आए लिंक, QR कोड या UPI अनुरोध पर लेन-देन न करें।
समय पर सतर्कता और जागरूकता ही साइबर अपराधों से सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है।