
संवाददाता वसीम खान मऊ रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक इलमारन के आदेशानुसार कोतवाली मुहम्मदाबाद में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत वर्मा ने की। उन्होंने अपनी कार्यशैली के बारे में सभी को अवगत कराया और उसी के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देशों को भी प्रमुखता से समझाया गया।
- जनसुनवाई/शिकायत प्रकोष्ठ पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- थाना क्षेत्र में गोकशी एवं गो-तस्करी जैसी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को कहा गया तथा आम नागरिकों से विनम्रता एवं संवेदनशीलता से पेश आने की हिदायत दी गई।
- श्रावण मास की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए मंदिरों के आसपास तथा सड़कों के किनारे मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए।
- भ्रष्टाचार व अवैध वसूली में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
- सभी क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। यदि कोई घटना घटित होती है तो उसका त्वरित खुलासा किया जाए एवं विधिक कार्रवाई की जाए।
इसके अतिरिक्त उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त अन्य निर्देशों को भी साझा किया गया तथा अपराधियों के विरुद्ध निवारक कार्रवाई हेतु सभी को सतर्क व सजग रहने का आदेश दिया गया।