spot_img

भवराजपुर गांव में घर में घुसी घायल नीलगाय, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ। थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना के अंतर्गत रानीपुर क्षेत्र के भवराजपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक घायल नीलगाय कुत्तों के डर से एक घर में घुस गई। इस अप्रत्याशित घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और भय का माहौल बन गया।

सुबह करीब 9 बजे एक घायल नीलगाय सिवान से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों के झुंड ने नीलगाय पर हमला कर दिया, जिससे वह आगे के बाएं पैर से घायल हो गई। जान बचाने के प्रयास में वह गांव के हंसराज यादव पुत्र संपत यादव के घर में घुस गई। नीलगाय को घर के अंदर आता देख परिवार के सदस्य घबरा गए और भागकर जान बचाई।

स्थिति को संभालने के बाद परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस थोड़ी देर में मौके पर पहुंची लेकिन वन विभाग को सूचना देने की बात कहकर वापस लौट गई। इसके बाद काफी देर तक ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन की प्रतीक्षा की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

ग्रामीणों ने मिलकर नीलगाय को घर से बाहर निकाला और कुछ देर के लिए उसे बांधकर रखा। अंततः पुलिस और वन विभाग की टीम के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने घायल नीलगाय को सिवान की ओर ले जाकर छोड़ दिया।

हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ, परंतु घटना के बाद से ग्रामीणों में डर बना हुआ है कि कहीं नीलगाय दोबारा गांव में प्रवेश न कर जाए। ग्रामीणों ने वन विभाग से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page