
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ। जिले की ग्राम पंचायतों में विकास की रफ्तार तेज करने और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर पंचायत उत्सव भवन और डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है। इस योजना को लागू करने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ हो गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत उत्सव भवन के निर्माण में लगभग 1.48 लाख रुपये और डिजिटल पुस्तकालय भवन के निर्माण में 4 लाख रुपये का खर्च अनुमानित है। डिजिटल पुस्तकालय में 1250 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्राम स्तर पर छात्रों, युवाओं और आमजन को अध्ययन एवं जानकारी का एक सुलभ माध्यम मिलेगा।
इस योजना के तहत पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना का भी लाभ ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। जिन पंचायतों की आबादी 1500 तक है और जो स्वयं के संसाधनों से आय अर्जित करती हैं, उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा। ऐसे पंचायतों को उनकी अर्जित आय की पांच गुना धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी।
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे। इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी, कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे, जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वित्तीय नियमों का पालन करते हुए सभी क्रय संबंधित कार्रवाई जेम पोर्टल के माध्यम से की जाए और यूपी डेस्को के माध्यम से भारत सरकार की गाइडलाइन और वित्तीय अनुशासन का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह योजना ग्राम पंचायतों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों को ज्ञानवर्धक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।