
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने आज सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों की समीक्षा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार वेयरहाउस में लगे फायर सिलेंडरों की वैधता समाप्त होने के कारण उनका रिफिलिंग कार्य कराया।
जिलाधिकारी ने वेयरहाउस के चारों ओर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता की जांच की और कंट्रोल रूम, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, खिड़कियों तथा रोशनदानों को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की भी सतत निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्ट वार तैनाती की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजीव उपाध्याय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि—भाजपा से उमेश चन्द एवं सचिंद्र सिंह, कांग्रेस से रामकरण यादव, बसपा से गोरखनाथ, सपा से रामधनी चौहान और आम आदमी पार्टी से अवधेश मौर्या उपस्थित रहे। निर्वाचन कार्यालय से भागवत दिन, रुस्तम अली और हिमांशु सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।