spot_img

राम दरबार व शिव परिवार की हुई प्राण प्रतिष्ठा

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत कमालपुर पहाड़पुर गांव स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में सोमवार को एक धार्मिक आयोजन के तहत राम दरबार व शिव परिवार की सुंदर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुई। पूर्व में खंडित हो चुकी पुरानी प्रतिमाओं के स्थान पर नई मूर्तियों की स्थापना कराई गई। यह आयोजन पूरे गांव के सहयोग से भव्य रूप में आयोजित किया गया।

मुख्य यजमान सुक्खू चौहान के करकमलों द्वारा पंडित घरभरन महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार व गगनभेदी जयघोष के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीतों का गायन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों से सामान्य अवस्था में था और यहां की मूर्तियाँ समय के साथ खंडित हो गई थीं। ग्राम के ही प्रतिष्ठित व्यवसायी कैलाश चौहान के सौजन्य से तथा ग्रामीणों के आर्थिक व श्रम सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया। मंदिर को भव्य स्वरूप देने के साथ-साथ भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी के साथ शिव परिवार – भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदी की आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की गई है।

इस पुण्य अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजनाथ चौहान, अशरफी देवी, कंचन सिंह, इंदू देवी, रामनवल चौहान, बहादुर, वीरेंद्र चौहान, विश्वनाथ चौहान, माधुरी देवी, रामकेवल, कमलेश सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। आयोजन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और भंडारे का आयोजन भी हुआ।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page