
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
– सूर्यांशु सर्राफ अध्यक्ष, वेदान्त वर्मा बने सचिव
मऊ। रोटरैक्ट क्लब ऑफ प्राइड मऊ का तीसरा स्थापना समारोह रविवार को नगर के इंद्रप्रस्थ मैरेज हॉल में बड़े ही उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई और वर्ष 2024-25 के सफल समापन पर सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
इस समारोह में रोटरैक्टर सूर्यांशु सर्राफ को रोटरैक्ट क्लब ऑफ प्राइड मऊ का नया अध्यक्ष घोषित किया गया। रोटरैक्टर वेदान्त वर्मा को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही सिद्धांत पाल को कोषाध्यक्ष, उत्सव जायसवाल को पब्लिक इमेज चेयर तथा अभय गुप्ता को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर भी युवाओं को दायित्व दिए गए, जिनमें नई ऊर्जा और समाज सेवा का संकल्प दिखाई पड़ा।

अध्यक्षीय संबोधन में रोटरैक्टर सूर्यांशु सर्राफ ने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल सामाजिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेवा को अपना लक्ष्य बनाएं। सचिव वेदांत वर्मा ने पारदर्शी और समर्पित कार्यशैली की बात कही तथा क्लब की आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट अधिवक्ता एवं मंडल रोटरैक्ट प्रतिनिधि रोटरैक्टर माही भान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरैक्ट क्लब मऊ प्राइड ने बहुत कम समय में जनसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। उन्होंने घोषणा की कि क्लब 2025-26 का पूरा सत्र “मिशन शक्ति” के अंतर्गत कार्य करेगा, जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि कामदेश्वर सिंह ने कहा कि रोटरैक्ट मऊ प्राइड की उपलब्धियाँ दूसरे क्लबों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने नई टीम को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि वे भी पूर्ववर्ती टीम की तरह ही उत्कृष्ट कार्य करेंगी।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ प्राइड मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन आशीष अग्रवाल, सचिव रोटेरियन विजय बहादुर पाल, डॉ. ख़ालिद, राकेश गर्ग, डॉ. रितेश अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, अतुल जायसवाल, विजय सर्राफ, नीलम सर्राफ, विशाल शर्मा, जितेंद्र राखोलिया सहित अनेक गणमान्य लोग एवं क्लब सदस्य उपस्थित रहे।