spot_img

मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना में अवैध शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार, 32.4 लीटर देशी शराब बरामद

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तार महिला की पहचान सुनीता पत्नी कन्हैयालाल, निवासी मड़हा थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के रूप में की गई है। महिला के पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है।

बरामदगी:

  • 162 टेट्रा पैक बन्टी-बबली अवैध देशी शराब, प्रत्येक पैक 200 एमएल का।
  • कुल मात्रा: 32.4 लीटर अवैध देशी शराब

यह शराब स्थानीय स्तर पर अवैध रूप से बेची जा रही थी, जिससे न केवल स्वास्थ्य को खतरा था बल्कि कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक सरफराज खान – थाना मुहम्मदाबाद गोहना
  • कॉन्स्टेबल शिव प्रकाश यादव
  • श्री बजरंगी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र मुहम्मदाबाद
  • प्रधान आबकारी सिपाही संजय यादव
  • आबकारी सिपाही संदीप गौड़
  • महिला आबकारी सिपाही चंचल सिंह

महिला के खिलाफ धारा 60(1) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 (संशोधित) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है और अवैध शराब के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

यह कार्रवाई जिला प्रशासन की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसमें अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सतत अभियान चलाया जा रहा है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

ग्राम प्रधान ने मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं को किया सम्मानित, रक्षाबंधन पर पेश की मिसाल

संवाददाता विरेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली जनपद के विकासखंड चकिया...

चंदौली: बबुरी बुधवार कच्चा मकान गिरने से पिता-पुत्र की मौत, 7 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

व्यूरो रिपोर्ट रविशंकर मिश्रा चंदौली जनपद के बबुरी थाना...

You cannot copy content of this page