
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर साईं फार्मेसी, मऊ में एक गरिमामयी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले भारतीय सीआरपीएफ के वीर जवान राजकुमार शर्मा की पत्नी सुधा शर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उस वीरता, त्याग और बलिदान को समर्पित था, जिसे राजकुमार शर्मा जैसे सैनिकों ने देश की रक्षा में दिखाया।
राजकुमार शर्मा ने कारगिल युद्ध के दौरान आतंकियों द्वारा किए गए माइन विस्फोट में गंभीर रूप से घायल होकर अपना कर्तव्य निभाया था। घायलावस्था में उन्हें चिकित्सकीय रूप से 100 प्रतिशत विकलांगता घोषित किया गया और इसके बाद उन्हें सेवा से निवृत्त कर दिया गया था। उनके इस त्याग और देशभक्ति के प्रति सम्मान स्वरूप उनकी पत्नी सुधा शर्मा को इस अवसर पर वीरांगना के रूप में सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, क्षेत्र महामंत्री सुनील गुप्ता, ज्योति सिंह, संगीता द्विवेदी सहित अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। सभी ने सुधा शर्मा को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य शहीद व सेवानिवृत्त जवानों के परिवारों के प्रति समाज की कृतज्ञता और सम्मान को प्रकट करना था। संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सुधा शर्मा जैसी वीरांगनाओं का सम्मान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे युवाओं में देशसेवा की भावना और मजबूत होती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने वीर शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।