
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ,, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिणटोला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज थाना क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिणटोला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज थाना क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हकीम पुत्र नसीम है, जो मुहल्ला डोमनपुरा बाकी, थाना दक्षिणटोला, जनपद मऊ का निवासी है। पुलिस ने उसे मिर्जाहादीपुरा चौक के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना दक्षिणटोला में मु0अ0सं0 131/2025, धारा 87, 137(2), 65(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक किशन कुमार शुक्ला, थाना दक्षिणटोला
- हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, थाना दक्षिणटोला
- कांस्टेबल दिनेश कुमार, थाना दक्षिणटोला
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ है।