
मऊ, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “वृक्ष लगाओ, धरा बचाओ” अभियान के सातवें सप्ताह के तहत युवा व्यापार मंडल और सर्राफा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरदासपुर स्थित शिवालय और हनुमान मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
मंदिर परिसर में पीपल, श्रीफल, जामुन, बरगद और आम जैसे छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। दर्जनों पौधों के रोपण के साथ ही स्थानीय लोगों को वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और अधिक से अधिक पौध लगाने का आह्वान किया गया।
सामुदायिक सहभागिता:
इस पुनीत कार्य में रेलवे के पूर्व अधिकारी, ग्रामवासी, मंदिर के पुजारी सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और व्यक्तिगत रूप से पौधे रोपित किए। यह सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि समाज का हर वर्ग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ रहा है।
उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व:
- मनीष सर्राफ (जिलाध्यक्ष, युवा व्यापार मंडल एवं सर्राफा सेवा समिति)
- ज्योतिष कर्ण शांडिल्य (जिला महामंत्री)
- निखिल वर्मा (संस्थापक)
- कन्हैया वर्मा (नगर अध्यक्ष)
- मनोज वर्मा (नगर महामंत्री)
- हरिओम वर्मा (नगर कोषाध्यक्ष)
- प्रदीप पांडे, डॉ. मुकेश, अजय वर्मा, धर्मेंद्र यादव, नितेश वर्मा आदि।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगदीश प्रसाद गुप्त (जिला उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, मुहम्मदाबाद गोहना, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल) ने सभी को बधाई दी और इस तरह के प्रयासों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता का मजबूत संदेश देते हुए समाज को हरियाली की ओर प्रेरित करता है।