
मोनू भारती मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बा के इदारतगंज मोहल्ला स्थित काली मंदिर में शनिवार की रात 8 बजे अज्ञात चोर ने प्रतिमा पर लगे श्रृंगार के लिए सोने की चेन, दो लॉकेट ,पाजेब, सोने की बिंदी, कान की बाली आदि आभूषण चोरी कर लिया। प्रतिमा की सुरक्षा के लिए लगे शीशे को तोड़ने के दौरान उसे चोट लगी जिससे खून पूरे मंदिर में बिखर गया। चोरी के बाद बाहर खड़ी अपनी मिनी बाइक से आभूषण लेकर फरार हो गया। रात में ही सूचना पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किया।
काली मंदिर में लगे सीसी कैमरा में भगवा बोल बम ड्रेस में एक युवक मंदिर से बाहर आया दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में एक छोटा झोला है। उसके हाथ में चोट लगी है जिससे खून बहता दिख रहा है। कुछ देर बाद मंदिर मैं दर्शन के लिए जाने पर घटना की जानकारी हुई ।पूरे मंदिर परिसर में काफी मात्रा में खून दिख रहा है और प्रतिमा पर लगी शीशा भी फूटा पड़ा है और प्रतिमा से आभूषण गायब होने पर घटना की जानकारी हुई। लोगों की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे और कोतवाल केके वर्मा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच किया। मंदिर में लगे सीसी कैमरे की जांच में भगवा पहने एक व्यक्ति मंदिर से झोला लेकर निकलता दिखाई दिया। झोला अपनी बाइक में रखकर जाता दिख रहा है। इस संबंध में मंदिर के संरक्षक अजीत जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कस्बा के इदारतगंज मोहल्ला स्थित काली मंदिर में चोरी हुई है। शीशा तोड़ने के दौरान चोर के हाथ में चोट लगी है। जिससे मंदिर में चारों तरफ खून दिख रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि चोरी करने वाले ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना इलाज कराया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के नाम पता पूछने पर उसने खुद को करहा का रहने वाला बताया है। चोरी के बाद वह अपनी मिनी बाइक से जाता दिख रहा है। बाइक का नंबर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया कर लिया जाएगा।
शीतला प्रसाद पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।