spot_img

मऊ पुलिस ने सरायलखन्सी गोलीकांड के दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर

मऊ जिले के सरायलखन्सी क्षेत्र में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनीष यादव और यदुनंदन यादव उर्फ गोल्डन यादव हैं, जो थाना मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम शेखअहमदपुर के निवासी हैं।

पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  • मनीष यादव, पुत्र लालजी यादव, निवासी शेखअहमदपुर
  • यदुनंदन यादव उर्फ गोल्डन यादव, पुत्र लक्ष्मण यादव, निवासी शेखअहमदपुर

बरामद सामान:

  • एक देशी तमंचा
  • दो जिंदा कारतूस (.315 बोर)
  • दो खोखा कारतूस
  • एक पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस की कार्यवाही:

इस सफल गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अंजाम दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना सरायलखन्सी की टीम ने यह कार्रवाई की।

पूछताछ में खुलासा:

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने कबूल किया कि वे धमकाकर वसूली करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अरुण कुमार नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो उसे जान से मारने की नीयत से उसके घर पर गोलीबारी कर दी।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश जारी है।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला सिलेंडर. चूल्हा व पाइप

वसीम खान मऊ रिपोर्टर शहर के सीडीपीओ रंजीत कुमार...

You cannot copy content of this page