spot_img

पोखरी में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम

spot_img

वसीम खान मऊ रिपोर्टर


मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली निवासी एक किशोर की शुक्रवार की सायं पोखरी में डूबने से मौत हो गई। साथ में गए अन्य बच्चों के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने उसे बाहर निकालकर सीएचसी फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन उसका दाह संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली के दलित बस्ती निवासी दिव्यांशु उर्फ गोलू (14) पुत्र सीताराम शुक्रवार की सायं तीन बजे वह कुछ बच्चों के साथ पड़ोस के गांव पांती स्थित एक गहरे पोखरे में नहाने लिए कूद गया। काफी देर तक उसको न देख साथ के बच्चे चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके दौड़ पड़े। कुछ तैराकों ने गहरे पानी में डूबे छात्र को बाहर निकाला। परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिव्यांशु की मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि दिव्यांशु अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था।

spot_img

Share post:

चर्चित ख़बरें

ख़बरें यह भी
Related

मुहम्मदाबाद गोहना: रक्षाबंधन पर पुलिस की तत्परता से जाम से मिली निजात

वसीम खान मऊ रिपोर्टर मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना...

एक पौध बहन के नाम” रक्षाबंधन पर ग्रीन गुरु जी ने किया 3693वां पौधरोपण

संवाददाता रामकुमार सिंह रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खेल...

You cannot copy content of this page