
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मऊ पुलिस ने एक ट्रक को अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त होने के कारण जब्त किया है।
ट्रक संख्या UP54T7970 को धारा 72(2) आबकारी अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। यह ट्रक सुजीत कुमार जायसवाल द्वारा शराब की तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा था। मामले में जिला मजिस्ट्रेट ने दिनांक 01.07.2025 को आदेश जारी कर इस ट्रक को राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करने का निर्णय लिया है।
यह कार्रवाई मऊ पुलिस के उस मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करना, उनकी अवैध संपत्तियों पर रोक लगाना और यह स्पष्ट संदेश देना है कि अपराध में प्रयोग की गई संपत्ति सुरक्षित नहीं रहेगी।
अब तक मऊ पुलिस द्वारा लाखों रुपये की अवैध चल एवं अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, अन्य संदिग्ध संपत्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
हाल ही में मऊ पुलिस ने दूध के टैंकर में शराब की तस्करी का मामला उजागर किया था, जिसमें 173 पेटी अवैध शराब बरामद की गई थी। इस मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए, जबकि वाहन मालिक फरार है। इसके अलावा, दो अन्य स्थानों पर की गई कार्रवाई में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
मऊ पुलिस की यह सतत कार्रवाई अपराधियों में भय पैदा कर रही है और समाज में कानून के प्रति विश्वास को सुदृढ़ कर रही है।