
मोनू भारती मऊ रिपोर्टर
दोहरीघाट (मऊ)। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित नाले में लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव दिखते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही दोहरीघाट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में कुछ राहगीरों ने नाले में शव को देखा और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गए। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।