
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली परिसर में शुक्रवार की शाम आगामी त्योहारों — रक्षाबंधन, चेहल्लुम, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस — को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सीओ शीतला प्रसाद पांडे ने की, जबकि संरक्षक की भूमिका कोतवाल कमलाकांत वर्मा ने निभाई।
बैठक में सीओ शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि सभी त्योहार आपसी भाईचारे, प्रेम और एकता के प्रतीक हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि परंपरागत तरीके से त्योहार मनाएं और ऐसी कोई नई परंपरा न शुरू करें जिससे शांति व्यवस्था बाधित हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और जनता की सुविधा के लिए पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।
कोतवाल कमलाकांत वर्मा ने मुस्लिम समुदाय से अपील की कि चेहल्लुम के अवसर पर वही परंपरागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जो पूर्व वर्षों में होते आए हैं। किसी भी तरह का नया आयोजन या बदलाव न किया जाए ताकि क्षेत्र में सौहार्द बना रहे।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक, पुलिस अधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उप निरीक्षक वलीदपुर सरफराज खान, उप निरीक्षक राम अवध, उप निरीक्षक खैराबाद अरविंद कुमार यादव, पंकज कुमार, सुरजीत सिंह, अनिल सिंह, वैभव कुमार पांडे, विद्युत विभाग के अभियंता रामविलास पासवान, इरशाद इकबाल अहमद, प्रयाग गौतम, अबरार अहमद, और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने, प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने और आपसी सौहार्द को बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक का उद्देश्य त्योहारों को बिना किसी बाधा और तनाव के मनाना रहा, जिसे लेकर सभी ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।