
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में आज दिनांक 07.09.2025 को महिला एच्छिक ब्यूरो की बैठक पुलिस कार्यालय में सम्पन्न हुयी। इस दौरान एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के समक्ष कुल 95 मामले आये जिसमें एच्छिक ब्यूरो के सदस्यो के प्रयास से 24 मामलों का निस्तारण हुआ तथा 14 दंपति रौनक/अफरोज,पूजा/आदित्य,चिन्ता/दीपक,संगीता/अजीत,वैशाली/विवेक,पूजा/मिथिलेश,माधुरी/विपिन,हुस्ना/अनीस,गुड्डू/मेवाती,फर्जाना/सूफियान,साधना/कमलेश,इन्द्रावती/पंकज,महजबीन/दानिश,रेहाना/इमरान है। गीता/प्रेमचन्द, समीना/सुहैल, दिलदीप/सुधा, गीता/अविनाश, चन्दा/दुर्गेश, मालती देबी/संजय वर्मा, माधुरी/शशिकान्त आपसी मतभेद भुलाकर एक दुसरे के साथ रहने को राजी हुए। 08 फाईलें पक्षकारों की उदासीनता से बन्द की गयी । 01 मामले में एफआईआर दर्ज किया गया। अन्य मामलों के निस्तारण हेतु ब्यूरो की बैठक की अगली तारीख 28.09.2025 दी गयी है। एच्छिक ब्यूरो की बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दुबे, मौलवी अरशद, शाहिद पैरिस, प्रभारी निरी0 महिला थाना मंजू सिंह, उ0नि0 समरजीत यादव, म0आ0 पूनम पाल, करिश्मा राय उपस्थित रही ।