
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत करहां परिक्षेत्र के शमशाबाद ग्राम निवासी सूर्यप्रताप सिंह ने स्टेट लेवल 50 मीटर प्रोन शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव-क्षेत्र एवं जिले का नाम रौशन किया है। उनकी इस स्वर्णिम सफलता पर जहां पूरा गांव-क्षेत्र व जनपद गौरवान्वित हुआ है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों के लोग उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर शाबासी दे रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि 14 वर्षीय सूर्यप्रताप सिंह शमशाबाद के प्रतिष्ठित नागरिक, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ठीकेदार तथा प्रताप मेडिकल एजेंसी के संचालक नागेन्द्र भूषण प्रताप सिंह बंटू के पुत्र हैं। उन्होंने अपने कुशल निशानेबाज दादा रानीपुर जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहे स्वर्गीय रविंद्र बहादुर सिंह से प्रेरित होकर देखकर बचपन से शूटिंग व निशानेबाजी के प्रति आकर्षित हुए। वाराणसी में अध्ययन के दौरान ही उन्होंने चितईपुर स्थित पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी में दाखिला लेकर प्रोन शूटिंग की बारीकियां सीखने लगे। कोच सत्यम सिंह द्वारा मात्र एक वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत ही सूर्यप्रताप सिंह ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित 09 दिवसीय स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर प्रोन शूटिंग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 04 सितंबर को स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर प्रदेश वापसी पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
शूटिंग के क्षेत्र में सूर्यप्रताप सिंह की इस स्वर्णिम सफलता पर एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहां रवि भूषण सिंह व आशीष चौधरी, बालक बालिका इंटर कॉलेज काझा के पूर्व प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, ब्लॉक प्रमुख रानु अजीत सिंह, अधिवक्ता दिनेश कुमार पांडेय, जयप्रकाश सिंह, एखलाक अहमद, अखंड प्रताप सिंह, डॉक्टर उमेश सरोज, फ़ैयाज़ अहमद, अतुल सिंह, रुकमानंद सिंह, रवि पासी, विजय कुमार सिंह गब्बर, उमर अंसारी आदि ने बधाई दी है।