
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना, हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला किया निलंबित
मऊ। पूर्वांचल की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले अंसारी परिवार के युवा नेता और मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है। विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। सोमवार को सचिवालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। करीब 100 दिन बाद यह फैसला आने से उनके समर्थकों के चेहरे खिल उठे और मऊ में कई स्थानों पर जश्न का माहौल देखने को मिला।
31 मई को खत्म हुई थी सदस्यता
अब्बास अंसारी के खिलाफ चल रहे फौजदारी मुकदमा संख्या 9720/2022 और मुकदमा अपराध संख्या 97/2022 थाना कोतवाली मऊ के मामलों में स्थानीय अदालत ने 31 मई को उन्हें दो वर्ष से अधिक की सजा सुनाई थी। इसके आधार पर विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी थी।
इसके बाद 1 जून को मऊ सदर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। इस फैसले से न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी बल्कि उनके समर्थकों में भी निराशा फैल गई थी।
हाई कोर्ट से मिली राहत
अब्बास अंसारी ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाई को