
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
(मऊ : जिला बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन मऊ की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को चंदन पैलेस सभागार में आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी मिस्टर मऊ एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 8 नवंबर को मन्नत पैलेस, जगीराबाद में किया जाएगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के महासचिव अमित राय एवं उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल प्रेक्षक के रूप में मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मऊ जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के. वर्मा ने की।
जिले के विभिन्न जिम संचालक एवं प्रतिभागी—अमित प्रजापति, प्रशांत राय, अरशद जमाल, रवि सिंह, मुन्नू सहित अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मो. इम्तियाज़ अहमद ने किया। बैठक की संपूर्ण जानकारी जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन मऊ के महासचिव तनवीर अहमद ने दी।
इन्होंने ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, फिटनेस और नशा मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता से जिले और पूर्वांचल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिलेगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

खास बात यह है कि प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्गों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें बड़े स्तर पर तैयारी के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोजकों ने जिले के युवाओं से अपील की कि वे खेल और फिटनेस को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।