
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मऊ के आर्य समाज परिसर में वेद प्रचार सप्ताह का शुभारंभ विधिवत यज्ञ, ओम ध्वजारोहण और भजन-प्रवचनों के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर आर्य समाज के प्रधान श्री बृजेश सिंह ने ओम ध्वज फहराकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति से यज्ञ के साथ हुई, जिसे मनुष्य का सबसे पवित्र कर्तव्य माना गया। आज के यजमान आर्य समाज के पूर्व प्रधान श्री उदय प्रताप आर्य सपत्निक थे, जबकि यज्ञ में ब्रह्मा की भूमिका में आचार्य नरेन्द्र दत्त आर्य रहे।
भजनोपदेशक पंडित नरेन्द्रदत्त आर्य ने अपने मधुर भजनों और प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को ऋषि दयानंद द्वारा बताए गए पांच यज्ञों की महत्ता से परिचित कराया। उनके भजनों ने सभी को भावविभोर कर दिया और वेदों के ज्ञान की ओर प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें श्री प्रहलाद वर्मा, पंडित हरिशंकर मिश्रा, सुमित राय, बब्बन प्रसाद वर्मा, संतोष बरनवाल, मदन गोपाल आदि प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त दयानंद बल विद्या मंदिर के शिक्षकगण और विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में सहभागी बने।
वेद प्रचार सप्ताह के अंतर्गत पूरे सप्ताह विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें यज्ञ, वेद कथा, भजन-कीर्तन तथा प्रवचन सम्मिलित हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज को वैदिक ज्ञान से जोड़ना, नैतिक मूल्यों का प्रसार करना और जनमानस में आत्मिक जागृति लाना है।