
वसीम खान मऊ रिपोर्टर
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)।
औषधि विक्रेता जन कल्याण सेवा समिति की एक विशेष बैठक रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के एक व्यापारी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव ने की।
बैठक की शुरुआत स्वर्गीय डॉ. सिन्हा जी और औषधि विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मंसूर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ. सिन्हा और डॉ. मंसूर दोनों ही समाज सेवा और औषधि व्यवसाय के उत्थान के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे। उनके मार्गदर्शन और त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनकी स्मृतियों को संजोते हुए समिति समाज की भलाई और व्यापारियों के हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में समिति दिवंगत डॉक्टरों के नाम पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, गरीब मरीजों को दवाइयों का वितरण तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा छोटे दुकानदारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए एक व्यापक अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया।
समिति के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन हर कदम पर व्यापारियों और समाज के साथ खड़ा है और आगे भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहेगा।
इस मौके पर रॉबिन गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गुलशन चौहान, अनिल मौर्य, पिंटू गौड़, सुरेंद्र चौहान, अमरिंदर मौर्य सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।